बीते कुछ दिनों से मोबाइल पर बैंकिंग Apps ओर UPI Apps के इस्तेमाल करने वालो पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है |

ये भी देखे
Deepika Padukone suddenly fell ill, hospitalized ?
होजाओ सावधान !!
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोवा एंड्रायड वायरस से देश में बैंकिंग उपभोक्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले अमेरिका, रूस और स्पेन समेत कुछ देशों में इस वायरस को चिह्नित किया जा चुका है।
SOVA नाम का ये वायरस मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले बैंकिंग APPS को अपना निशाना बना रहा है | ये वायरस उन सभी APPS को निशाना बना रहा है जैसे Gpay, Phone pay, अन्य upi apps जो बैंकिंग या पैसो के लेनदेन के लिए इस्तेमाल कि जाती है !
इस वायरस को लेकर सभी बड़े बैंको ने चेतावनी जरी की है….

कैसे काम करता है SOVA VIRUS ?
SOVA वायरस प्रभावित डिवाइस में जाकर सभी बैंकिंग Apps के साथ साथ बाकी सभी Apps को निशाना बनता है | ये वायरस आपके मोबाइल के बैंकिंग APPS के सभी डाटा जैसे आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड और UPI PIN जैसी महत्वपूर्ण जानकारी का स्क्रीनशॉट लेकर कर के अपने सर्वर पर भेज देता है जहाँ से हैकर आपकी वायरस द्वारा भेजी गयी जानकारी से आपका खाता खली कर देता है |
ये वायरस अब तक 2000 से ज्यादा बैंक खातो को अपना निशाना बना चूका है |

आता कहाँ से ये वायरस ?
ये वायरस आपके मोबाइल में SMS, Whatsapp, या किसी अन्य माध्यम से आपके मोबाइल में प्रवेश कर जाता है | और कभी कभी ये वायरस Whatsapp ग्रुप्स में FREE Money के नाम से टारगेट मोबाइल में भेजा जाता है या किसी 3rd Party Apps जो की PlayStore से अलग किसी वेबसाइट के माध्यम से अपने डिवाइस में Apps इनस्टॉल करने से और जैसे ही दिए गए लिंक पर आप क्लिक करते है ये वायरस आपको बिना पता लगे आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाता है | ये मालवेयर इनस्टॉल होते ही टारगेट Apps जैसे सभी पर अपना नियंत्रण जमा लेता है और उन सभी अप्लिकतिओन की जानकारी अपने सर्वर पर भेजना शुरू कर देता है |
कैसे बचे |
⦁ किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करे |
⦁ SMS द्वारा भेजे जाने वाली इनामी लाटरी या KBC क नाम से आने वाले लिंक पर क्लिक न करे |
⦁ किसी 3rd पार्टी Apps को किसी वेबसाइट से डाउनलोड करने से बचे |
⦁ किसी क द्वारा शेयर की गयी apps को इनस्टॉल करने से बचे |
⦁ अपनी डिवाइस में एंटीवायरस को अपडेट और इंस्टाल करें। किसी स्पाइवेयर साफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करें।
⦁ अविश्वसनीय वेबसाइट और लिंक को नजरअंदाज करें और उसे ओपेन करने से बचें।
⦁ ऐसे ई-मेल और टेक्स्ट को लेकर सतर्क रहें, जिसमें नंबर वास्तविक प्रतीत न होते हों या जानबूझकर छिपाए गए हों।
⦁ किसी भी स्क्रीन शेयर एप्लीकेशन का प्रयोग न करे
⦁ गूगल प्ले स्टोर के आलावा कही और से apps इनस्टॉल न करे
אני מאוד ממליץ על אתר הזה כנסו עכשיו ותהנו ממגוון רחב של בחורות ברמה מאוד גבוהה. רק באתר ישראל נייט לאדי נערות ליווי